loading...

टी-20 का ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने के लिए गेल को करना होगा इंतजार

Image result for chris gayle ipl 2017

गेल को टी-20 में पहला 10 हजारी बनने के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा।
इंदौर (किरण वाईकर)। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल 2017 में सोमवार को इतिहास रचने से चूक गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें आरसीबी ने किंग्स इलेवन के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। अब गेल को टी20 क्रिकेट का पहला 10 हजारी बल्लेबाज बनने के लिए इंतजार करना होगा।
गेल को टी20 क्रिकेट में दुनिया का पहला 10 हजारी बल्लेबाज बनने के लिए 25 रनों की दरकार है। टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट गेल इस मैच से पहले 288 टी20 मैचों में 40.54 की औसत से 9975 रन बना चुके हैं। उनके पास इंदौर के होलकर स्टेडियम में 25 रन बनाकर टी20 क्रिकेट का पहला 10 हजारी बल्लेबाज बनने का मौका था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने जाने से वे यह मौका चूक गए।
आईपीएल जब शुरू हुआ उस वक्त गेल को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 63 रनों की दरकार थी। वे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 32 और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 6 रन बनाकर आउट हुए थे। इस तरह उन्हें अभी भी इस उपलब्धि के लिए 25 रन और बनाने है। ‍आरसीबी को अगला मैच 14 अप्रैल को बेंगलुरू में अपने होम ग्राउंड में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है तब देखना होगा कि क्या गेल को मौका मिलता है या नहीं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: