नई दिल्ली(23 अप्रैल): मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Jivi ने एक ऐसा फोन लॉन्च किया है जो एक बार चार्ज होने पर 50 दिनों का बैक अप देता है। Sumo T3000 नाम के इस फोन की खासियत ही उसकी बैटरी है।
- Jivi मोबाइल्स के सीईओ पंकज आनंद ने एक बयान में कहा कि फीचर फोन Sumo T3000 में एक पॉवरफुल बैट्री लगी है, जो लोगों को अपना फोन बार-बार चार्ज करने की बिना किसी चिंता के काम करने में मदद करेगा।
- फोन की कीमत 1,490 रुपये है, जिसमें 2.8 इंच का डिस्प्ले लगा है। इसमें एक फीचर कैमरा भी है जो फ्लैश से लैस है। यह ऑटो कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल ट्रैकर, टच लाइट, GPRS और भी ढेर सारी फीचर्स से लैस है।
- आनंद ने कहा कि लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए हम हमारे नए फोन को पेश करके बेहद खुश हैं, जिन्होंने निरंतर हमें सहयोग किया है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: