लखनऊ(15 अप्रैल): उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सपा कार्यालय पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला।
- अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले तो हमें हिंदू ही नहीं समझते, अब तो ऐसा है कि मंदिर जाऊं तो पहले फोटो ट्वीट कर दूं। उत्तर प्रदेश में धोखा देकर सरकार बनाई गई है। धर्म और जाति के आधार पर नफरत फैलाकर लाभ लिया गया है। हम कहां से टेक्निकल लोग ढूंढे। यहां पूरा नाम बता दिया जाए तो हम बता देते हैं कि वोट कहां जाएगा।
- अखिलेश ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। लोग अभी भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि वोट किधर चला गया। हमारी मांग है कि आने वाले समय में चुनाव बैलट पेपर पर हो। आने वाले समय में देश में जो भी गठबंधन बनेगा, सपा उसमें अहम् भूमिका निभाएगी।
- अखिलेश ने आगे कहा कि बड़े स्तर पर पार्टी की सदस्यता का कार्यक्रम चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के बाहर भी सदस्यता का कार्यक्रम तेजी से चलाया जाएगा। आने वाले समय में इसका परिणाम दिखाई देगा।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: