"जो गो तस्करी करेगा वो मरेगा", राजस्थान के रामगढ़ अलवर जिले के विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने राजस्थान विधानसभा में ये एलान कर दिया है. ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, "पहलू खान की मौत का उन्हें कोई अफसोस नहीं है. वो एक गो तस्कर था और जिन लोगों को उसकी हत्या में एफआईआर में आरोपी बनाया गया था वो सभी के सभी देशभक्त थे."
पिटाई से नहीं हुई मौत
विधायक ने कहा कि पहलू खान की मौत पिटाई से नहीं हुई है बल्कि सदमे से हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी लिखा है कि हालांकि उसकी पिटाई हुई थी मगर उसकी मौत पिटाई से नहीं हुई है. विसरा जांच के बाद एफएसएल की रिपोर्ट में ये बात साफ हो जाएगी.
विधायक ने कहा कि पहलू खान की मौत पिटाई से नहीं हुई है बल्कि सदमे से हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी लिखा है कि हालांकि उसकी पिटाई हुई थी मगर उसकी मौत पिटाई से नहीं हुई है. विसरा जांच के बाद एफएसएल की रिपोर्ट में ये बात साफ हो जाएगी.
देशभक्त हैं मारपीट करने वाले
उन्होंने कहा कि गांव वाले मामूली सी मारपीट कर दिए बस इसका हमें आफसोस है वर्ना उनके साथ कोई मारपीट नहीं कर रहा था, सब वहां बैठकर हंस रहे थे. जब उनसे ये पूछा गया कि घटना के 25 दिन हो गए मगर एफआईआर में नामजद किसी भी आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया तो इनका जवाब था कि गिरफ्तारी की कोई जरुरत नहीं है ये सभी निर्दोष हैं और समाज सेवा करने वाले देशभक्त हैं.
उन्होंने कहा कि गांव वाले मामूली सी मारपीट कर दिए बस इसका हमें आफसोस है वर्ना उनके साथ कोई मारपीट नहीं कर रहा था, सब वहां बैठकर हंस रहे थे. जब उनसे ये पूछा गया कि घटना के 25 दिन हो गए मगर एफआईआर में नामजद किसी भी आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया तो इनका जवाब था कि गिरफ्तारी की कोई जरुरत नहीं है ये सभी निर्दोष हैं और समाज सेवा करने वाले देशभक्त हैं.
यह भी पढ़े -मुंबई बम ब्लास्ट केस: अबु सलेम, मुस्ता दौसा, सहित 7 आरोपियों को 29 मई को सुनाई जाएगी सजा...
दुधारू गाय और उसके बछड़े का चमड़ा बहुत महंगा बिकता है
विधायक से ये पूछे जाने पर कि जो गायें पहलू खान से छुड़ाई गईं थी वो सभी दूध देने वाली गायें थीं, तो भला इतनी महंगी गायें कोई क्यों मारेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए आहूजा ने कहा, "साइंस पढ़ोगे तो पता चलेगा कि दुधारू गाय और उसके बछड़े का चमड़ा बहुत महंगा बिकता है और उसके अच्छे चमड़े के उपकरण बनते हैं."
विधायक से ये पूछे जाने पर कि जो गायें पहलू खान से छुड़ाई गईं थी वो सभी दूध देने वाली गायें थीं, तो भला इतनी महंगी गायें कोई क्यों मारेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए आहूजा ने कहा, "साइंस पढ़ोगे तो पता चलेगा कि दुधारू गाय और उसके बछड़े का चमड़ा बहुत महंगा बिकता है और उसके अच्छे चमड़े के उपकरण बनते हैं."
जब उनसे ये पूछा गया कि आखिर सरकार के पशु बाजार से उन्होंने गायें खरीदी थीं और उस पर हरियाणा के रवन्ना का पता लिखा था तो विधायक ने जवाब दिया कि आप पत्रकारों को कुछ जानकारी नहीं होती है. उस रशीद से क्या होगा, कलेक्टर की परमीशन चाहिए थी. विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि चाहे हजार बार पूछो मैं यही कहूंगा कि पहलू खान गो तस्कर था और इसकी मौत का हमें कोई अफसोस नहीं था.
0 comments: