loading...

बड़ी खबर :नहीं रहे विनोद खन्ना, फैंस बोले - याद आएगा उनका मुस्कुराता चेहरा...

Image result for विनोद खन्ना
फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र आज सुबह निधन हो गया. पिछले कई दिनों से विनोद खन्ना बीमार चल रहे थे. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह मुंबई के हरकिशन अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. विनोद खन्ना की पिछले दिनों एक तस्वीर भी सामने आई थी जिसमें वह काफी बीमार और कमजोर लग रहे थे.
यह भी पढ़े -जानिए :विनोद खन्ना के बारे में ये रोचक जानकारी जो शायद आप नहीं जानते होंगे...

इस बात का पता चलते ही बॉलीवुड के साथ ही उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. आजतक से बात करते हुए एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कहा कि फिल्मों से लेकर राजनीति तक विनोद खन्ना ने मेरा बहुत साथ दिया. उनके निधन की खबर मेरे लिए बहुत दुखद है. 
इसके बाद ट्विटर पर भी कई सेलेब्स और नेताओं ने विनोद खन्ना को अपनी श्रद्धां‍जलि दी. बीजेपी लीडर वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि दुख की इस घड़ी में मेरी सहानुभूति उनकी फैमिली और फैंस के साथ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति मिले.
 Follow
Vasundhara Raje  @VasundharaBJP
My heartfelt condolences to family & fans of veteran actor & dynamic leader Vinod Khanna ji. May his soul rest in peace.
नेता राम विलास पासवान ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि ये बहुत दुख की बात है कि नेता और अभिनेता अब हमारे बीच नहीं रहे. भगवान उनकी आत्मा को शांति मिले.
यह भी पढ़े -पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना का जन्म...

View image on Twitter
View image on Twitter
 Follow
Ram Vilas Paswan  @irvpaswan
Very Sad to know of the demise of veteran actor & BJP MP Sh Vinod Khanna! May God rest his soul in peace.
क्रिकेटर कमेंटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया कि ये बहुत दुखद खबर है कि विनोद खन्ना नहीं रहे. बहुत ही यादें है मेरे अपने से लेकर अभी तक. मुझे उनकी मुस्कान याद है जब हम आखिरी बार मिले थे.
 Follow
Harsha Bhogle  @bhogleharsha
Deeply saddened by the passing of Vinod Khanna. So many memories. From Mere Apne to now. Will remember his smile when we last met

यह भी पढ़े -अभी -अभी :बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना का मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में निधन...
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी ट्वीट पर कहा कि सबसे ज्यादा प्यारे, हैंडसम और जबरदस्त एक्टर्स में से एक थे. बहुत बड़ी क्षति. हमने एक बहुत बड़े लिजेंड को आज खो दिया. मैं आपकी हमेशा फैन रहूंगी.
 Follow
Shraddha  @ShraddhaKapoor
1 of the most loved,handsome & wonderful actors.Big loss.We have lost a legend today.Will always be a http://fan.RIP  Vinod Khanna

 विनोद खन्ना का जन्म 7 अक्टूबर, 1946 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था लेकिन विभाजन के बाद इनका परिवार मुंबई आकर बस गया था. इनके पिता किशनचन्द्र खन्ना एक बिजनेसमैन रहे हैं और माता कमला खन्ना एक हाउसवाइफ रही है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: