नई दिल्ली(8 अप्रैल): केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ईव टीजिंग पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि लगभग सभी फिल्मों में छेड़छाड़ को बढ़ावा दिया जाता है।
- शुक्रवार को एक कार्यक्रम में मेनका गांधी ने कहा, ‘सभी फिल्मों में रोमांस की शुरुआत छेड़खानी से होती है, चाहे वह हिंदी फिल्म हो या फिर क्षेत्रीय फिल्म, दिखाया जाता है कि हीरो और उसके दोस्त किसी महिला को घेर लेते हैं, कमेंट करते हैं, कुछ बोलते हैं।’
- मेनका अपने बयानों को लेकर पहले भी चर्चा में रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला से पहले उनके एक बयान पर काफी बवाल भी हुआ था। एक कार्यक्रम में मेनका गांधी ने कहा था कि लड़कियों और लड़कों के लिए एक तरह की ‘लक्ष्मण रेखा’ लगाई जानी चाहिए जिससे वे काबू से बाहर ना हों। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में रहने वाले लड़के-लड़कियों के ज्यादा देर रात बाहर निकलने पर पहरा होना चाहिए जिससे वह भटके नहीं।
- मेनका ने कहा था, ‘पेरेंट्स जो कि अपनी बेटी या फिर बेटे को कॉलेज भेज रहे हैं वे चाहते हैं कि उनका बेटा या बेटी सुरक्षित रहे। अगर आप 16-17 साल के हैं तो आपके हार्मोन्स बेहद चंचल होते हैं।’
0 comments: