नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा शो विवादों के दौर से गुजर रहा है. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का विवाद सुलझा भी नहीं था कि इस शो से जुड़ा एक नया विवाद सामने आ गया. हाल ही में द कपिल शर्मा शो का हिस्सा होने को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू चर्चे में रहे. पंजाब में मंत्री बनने के बावजूद शो में बने रहने के उनके फैसले की चौतरफा आलोचना हुई.
यह बात जो जाहिर है कि सिद्धू के कॉमेडी शो में बने रहने को लेकर पंजाब और हरियाणा कोर्ट के वकील हरी चंद अरोड़ा ने कोर्ट में एक पेटिशन डाला हुआ है. लेकिन एक ताजा मामले में अब अरोड़ा ने पंजाब सरकार को लिखा है कि वह शो में सिद्धू के अश्लील बयान को संज्ञान में ले.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अरोड़ा ने कहा, ”मैंने आठ अप्रैल को शाम 9 बजे से 10:15 बजे तक कपिल शर्मा का शो देखा. जिसमें कपिल और खासकर नवजोत सिंह सिद्धू की कॉमेडी में कई बार अश्लील और डबल मिनिंग डॉयलोग बोले गए, जो आईपीसी-1860 और आईटी एक्ट का उल्लंघन करता है”.
अरोड़ा ने आगे कहा, ”मैं यह शो अपनी पत्नी और बेटी के साथ देख रहा था और दोनों के डॉयलॉग ने मेरे दिमाग पर बुरा असर डाला.”
शो में सिद्धू के एक डॉयलॉग को याद करते हुए अरोड़ा ने कहा, ”कपिल तुम शादी करवा लो चालीस साल की आयु के बाद बंदे के सेल खत्म हो जाते हैं”. उन्होंने सिद्धू के एक और डॉयलॉग का जिक्र किया जिसमें सिद्धू कहते हैं, ”एक बार एक बुजुर्ग लुक लिए वॉशरूम गया, वापस लौटा को उसने पैंट के बटन बंद नहीं किए हुए थे. जब उससे इसका कारण पूछा गया तो वो बोला, जिस संदूक में खजाना ना हो…उस को ताला लगाने का कोई फायदा नहीं.”
हरी चंद अरोड़ा ने कहा कि यह पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का काम है कि वह अपने साथी पर लगाम लगाएं.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: