loading...

खास खबर :दिव्यांग 'शबीना' को योगी ने दिलाई व्हील चेयर, 'गीता' देकर किया शुक्रिया अदा

Image result for दिव्यांग 'शबीना' को योगी ने दिलाई व्हील चेयर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपने मुख्यमंत्री आवास पर लोगों की समस्या सुन रहे हैं. वह रोजाना कुछ समय निकाल कर लोगों की समस्या सुनते हैं और त्वरित निस्तारण का आदेश भी देते हैं. पूरी तरह से विकलांग शबीना सैफी ने सीएम योगी को उनकी मदद करने के लिए धन्यवाद के तौर पर गीता सौंपी और राम नाम की चादर भी भेंट दी.
मांगी थी मदद
दो दिन पहले शबीना सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंची थी, जहां उन्होंने व्हील चेयर की मांग की थी. जिसके बाद उन्हें सीएम की ओर से व्हील चेयर भेंट में दी गई. शबीना उसी का शुक्रिया करने के लिए योगी से मिलने पहुंची और उन्हें गीता व राम नाम की चादर भेंट की.
खुश हुए पिता
बेटी को व्हील चेयर मिलने से शबीना के पिता भी काफी खुश हुए. शबीना के पिता शौकत अली ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उनकी बेटी की मदद की, और कहा कि सीएम अपने सबका साथ-सबका विकास के नारे पर काम कर रहे हैं. शबीना के परिवार की आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं.
राज्य में खोलेंगे 6 एम्स
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ के KGMU हॉस्पिटल में नए वेंटिलेटर का लोकार्पण करने पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर देने की बात की. उन्होंने कहा कि सरकार यूपी में कम से कम 6 एम्स खोलेगी. साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स को मरीजों के साथ नरमी बरतने और बाहर प्रैक्टिस न करने की हिदायत दी. बता दें कि लखनऊ में सीएम योगी ने 56 वेंटिलेटर का लोकार्पण किया.
अच्छे डॉक्टर को सैफई भेजा
योगी ने कहा कि यूपी की पिछली सरकार ने गोरखपुर के अच्छे डॉक्टर्स को सैफई और कन्नौज भेज दिया. हम आखिरी शख्स तक पहुंचकर सबको मेडिकल सुविधा का लाभ देना चाहते हैं. गोरखपुर को अच्छे डॉक्टर्स की जगह बूचड़खाने दिए गए. योगी ने कहा कि यूपी में 5 लाख डॉक्टरों की जरुरत है. अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचनी चाहिए. सरकारी डॉक्टर को निजी प्रैक्ट्रिस से बचना चाहिए. सच्ची संवेदना डॉक्टर की पहचान है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: