नई दिल्ली(24 अप्रैल): राजस्थान के बिट्स पिलानी इंस्टीट्यूट में एक कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को हॉस्टल छोड़ना पड़ा। 27 साल के हाशिम सोफी नाम के कश्मीरी युवक के मुताबिक हॉस्टल की बालकनी में सूख रही उसकी टी-शर्ट पर किसी ने आपत्तिजनक शब्द लिखे थे, जिसे देख वो हैरान रह गया।
- इस मामले की जानकारी उसने इंस्टीट्यूट के मैनेजमेंट को दी और फिर चुपचाप अपने घर बांदीपुरा लौट गया।
यह भी पढ़े -अफगानिस्तान: आतंकी हमले में 100 सैनिकों की मौत, PM मोदी ने की हमले में घायल लोगों की हरसंभव मदद की पेशकश...
- पूरे मामले पर बिट्स पिलानी ने एक बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक सोशल मीडिया में ये खबर आई थी कि रिसर्च स्कॉलर हाशिम सोफी जब हॉस्टल में अपने कमरे से बाहर थे तो दरवाजे पर सूख रही उनकी दो टी-शर्ट पर किसी ने आपत्तिजनक बातें लिख दी थीं जिसके बाद वो छोड़कर अपने घर लौट गए हैं।
- घटना का पता लगाने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है।
- हाशिम सोफी फार्मेसी डिपार्टमेंट में रिसर्च प्रोजेक्ट स्टाफ हैं जिनका रजिस्ट्रेशन अभी नहीं हुआ था। उन्हें 10 अप्रैल को ही अस्थाई तौर पर मालवीय भवन में हॉस्टल मिला था।
- बिट्स पिलानी के बयान के मुताबिक संस्थान में कश्मीर के बहुत सारे बच्चे पढ़ रहे हैं और कभी ऐसा भेदभाव नहीं होता है। सबका ख्याल रखा जाता है। इस घटना की भी पूरी जांच की जाएगी और सच्चाई सामने लाई जाएगी।
0 comments: