
आईपीएल-10 खत्म होने की तरफ है. इसके शुरू होते ही लोगों में इसको लेकर काफी जुनून रहता है. क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना नाता है. आम तौर पर हर बॉलीवुड स्टार का कोई ना कोई फेवरेट क्रिकेट स्टार होता ही है, चाहे वो धोनी हों या कोहली! लेकिन अभिनेत्री कटरीना कैफ के फेवरेट क्रिकेटर ना तो दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं और ना ही भारतीय क्रिकेट के वर्तमान कप्तान विराट कोहली. इन दोनों को लेकर ऐसा कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर ये महिलाओं की पहली पसंद हैं.
यह भी पढ़े -अभी -अभी :"माफी" के बाद बीजेपी का केजरीवाल पर हमला , मनोज तिवारी बोले- बहुत देर कर दी
आपको बता दें कि अभिनेत्री कटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया हैं भारत के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्राविड़ उनकी पहली पसंद हैं. बताते चलें कि द्रवि़ड को अपने सयंमित खेल के लिए भारतीय टीम की दीवार भी कहा जाता था.
कटरीना ने कहा कि उनको भारत के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्राविड़ बहुत पसंद हैं. उन्हें वे इसलिए भी पसंद हैं क्योंकि वे काफी शांत स्वभाव के हैं.
यह भी पढ़े -जम्मु-कश्मीर :कुपवाड़ा आतंकी हमले में शहीद कैप्टन आयुष यादव का आज किया जायेगा अंतिम संस्कार...
सलमान की पूर्व प्रेमिका कैट का ये भी कहना हैं कि राहुल द्राविड़ दिग्गज खिलाड़ी होने के साथ-साथ सच्चे जेंटलमैन भी हैं. उनका कहना है कि राहुल द्राविड़ कभी भी गुस्सा, उदासी या तनाव में नहीं रहते हैं. वे आगे कहती हैं कि उन्होंने राहुल द्राविड़ से कभी भी तीन शब्द से ज्यादा बातें नहीं की. वे बहुत ही शर्मिले स्वभाव के हैं.
यह भी पढ़े -अभी -अभी :यूपी के बाद राजस्थान के पेट्रोल पंपों पर भी हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा,चिप के जरिये होती थी ठगी
आपको बता दें कि क्रिकेट स्टार राहुल द्राविड़ से कैटरीना साल 2008 में आईपीएल मैच के प्रोमो शूट के दौरान ही मिली थीं.
यह भी पढ़े -फ़िल्म "बाहुबली 2" बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल,पहले दिन कमाई का 200 करोड़ का रिकॉर्ड...
इन दिनों क्रिकेटर राहुल द्राविड़ आईपीएल मैच में दिल्ली डेयरडेविल के कोच की भूमिका निभा रहे हैं.
यह भी पढ़े -खास खबर :एमसीडी चुनावों के बाद केजरीवाल ने मानी गलती,बोले - गलती सुधारने का वक्त है न कि ‘बहाने’ बनाने का..
0 comments: