loading...

खास खबर :मोदी जी मेरी जान बचा लो, मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई पढिये पूरी खबर

Image result for मोदी जी
अहमदाबाद(24 अप्रैल): कर्ज से परेशान एक युवक ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है। क्रिकेट के सट्टे में पैसा हारने के बाद सटोरियों को कर्ज का भुगतान नहीं करने पर इस युवक को धमकी मिल रही है। जब इस युवक का वीडियो का वायरल हुआ तो राजकोट पुलिस ने युवक के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
-  वीडियो में दिख रहे शख्स दीपक धनानी ने कहा कि कर्ज न चुका पाने की वजह से सटोरिए और कुछ क्रिमिनल्स उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
- वीडियो के वायरल होने के बाद से ही धनानी गायब हैं। धनानी ने वीडियो में कहा, 'नमस्ते नरेन्द्र मोदी साहब , नमस्ते राजकोट सिटी पुलिस कमिश्नर साहब। मेरा नाम दीपक जमनादास धनानी है। राजकोट और अन्य शहरों के सटोरिए और अपराधी मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं। मैं बहुत ही परेशानी में हूं।'
- धनानी ने वीडियो में कहा, 'मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने बड़ी गलती की है। मैंने इन लोगों को भुगतान करने के लिए अपना सबकुछ दे दिया। मैंने सब दे दिया, जितना क्रिकेट में सट्टे से कमाया था। मैंने तो अपना घर भी बेच दिया। अब मेरे पास कुछ भी नहीं है। इसके बावजूद वे लोग मेरे घर पर आए और मुझे तथा मेरे माता-पिता को मारने की धमकी देकर गए।'
- धनानी ने कहा, 'वे सभी अपराधी हैं, जिनमें से एक अहमदाबाद से है। मैंने बहुत पैसा गंवा दिया। मैं 5 से 7 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका हूं और अभी एक करोड़ 70 लाख देना बाकी है। लेकिन अब मेरे पास देने के लिए कुछ भी नहीं है।'
- राजकोट के मालवीयनगर स्टेशन के इंस्पेक्टर आर आर सोलंकी ने कहा कि धनानी के परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। अब FIR के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। धनानी एक बुकी है, जो पहले भी क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने को लेकर अरेस्ट हो चुका है। हमने उसके घर के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है।'
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: