नई दिल्ली: कर्जमाफी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे तमिनलाडु के किसानों ने धरना खत्म कर दिया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी से भरोसा मिलने के बाद किसानों ने धरना खत्म कर दिया.
पलानीस्वामी ने किसानों को विश्वास दिलाया है कि वह उनकी मांगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखेंगे. पलानीस्वामी ने जंतर-मंतर पहुंचकर 41 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात की थी. ये किसान 40,000 करोड़ रुपये के सूखा राहत पैकेज, किसानों की कर्ज माफी और कावेरी प्रबंधन बोर्ड की स्थापना की मांग कर रहे थे.
तमिलनाडु के प्रदर्शनकारी किसानों ने अब पेशाब पीकर किया विरोध
हालांकि किसानों ने ये साफ कर दिया है कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वे अपना धरना प्रर्दशन दोबारा शुरू कर देंगे. किसानों का कहना है अगर उनको आज ही ट्रेन की टिकट मिल जाती है तो वे आज ही दिल्ली छोड़ देंगे.
बीते एक महीने के दौरान किसानों ने नरकंकाल पहनकर, प्रतीकात्मक शवदाह कर, राष्ट्रपति भवन के सामने अर्धनग्न होकर और पेशाब पीकर प्रदर्शन किया है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates


0 comments: