संजय दत्त के बच्चे इकरा दत्त और शाहरान दत्त की तरह यह बच्चे भी बेहद क्यूट है। है, ना?
मुंबई। रणबीर कपूर एक बेहतरीन एक्टर हैं और ये वो अपनी हर फ़िल्म में साबित कर देते हैं। और जब से उन्होंने अपने संजय दत्त अवतार को एक अवार्ड फंक्शन में पेश किया और रणबीर की जो अन्य तस्वीरें सामने आई है उन्हें देखने के बाद इसमें कोई शक नहीं कि रणबीर संजय दत्त बन गए है।
दत्त बायोपिक के लिए रणबीर ने अपनी पर्सनालिटी को पूरी तरह बदल दिया है। इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरों में एक तस्वीर और सामने आई है जहां रणबीर अपने ऑनस्क्रीन बच्चों के साथ तस्वीरों के लिए पोज़ दे रहे हैं। संजय दत्त के बच्चे इकरा दत्त और शाहरान दत्त की तरह यह बच्चे भी बेहद क्यूट है। है, ना?
संजय दत्त की बायोपिक को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। परेश रावल-सुनील दत्त, मनीषा कोयराला- नर्गिस, दिया मिर्ज़ा-मान्यता दत्त, सोनम कपूर-टीना मुनीम और करिश्मा तन्ना-माधुरी दीक्षित के किरदार में नज़र आने वाले हैं। हम इस फ़िल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं और आप?
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: