loading...

खुशखबरी :जिओ का धमाकेदार ऑफर -509 रुपये में 3 महीने तक रोजाना देगा 2जीबी डाटा, बाकी सब फ्री

Image result for जियो
नई दिल्ली (13 अप्रैल): भले ही दूसरी टे‍लिकॉम कंपनियों की शिकायत के बाद रिलायंस जियो को अपना समर सरप्राइज ऑफर बंद करना पड़ा। लेकिन कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा देते हुए 'धन धना धन' ऑफर की शुरुआत की है।

जियो के धन धना धन ऑफर का फायदा उठाने के लिए नए यूजर्स को 408 रुपए चुकाने होंगे। इसमें 99 रुपए मेंबरशिप चार्ज और 309 रुपए धन धना धन ऑफर के लिए शामिल है। इसके अलावा अगर आप रोजाना 2जीबी हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 509 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।

धन धना धन ऑफर:
- 309 रुपए के रिचार्ज करने वालों को अगले 84 दिनों तक 84 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा।
- यूजर्स को रोजाना 1GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा। यह सीमा पूरी होने पर स्पीड कम हो जाएगी।
- इस ऑफर में अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसडीटी और रोमिंग) और डाटा की सुविधा मिलेगी।
- अगर आप जियो प्राइम मेंमबर नहीं हैं तो आपको इस ऑफर के लिए 349 रुपए चुकाने होंगे।
- जियो के धन धना धन ऑफर का फायदा उठाने के लिए नए यूजर्स को 408 रुपए चुकाने होंगे।
- इसमें 99 रुपए मेंबरशिप चार्ज और 309 रुपए धन धना धन ऑफर के लिए शामिल है।
- इसके अलावा अगर आप रोजाना 2 जीबी हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 509 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: