loading...

मुस्लिम महिला ने पति और ससुराल वालों को दी धमकी हिंदु बन जाऊंगी जानिए वजह

Image result for मुस्लिम महिला
नई दिल्ली (13 अप्रैल): पति और ससुराल वालों की तरफ से घर में न घुसने देने पर एक मुस्लिम महिला ने अपने परिवार वालों को हिंदू धर्म अपना लेने की धमकी दी है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रिहाना  का निकाह 2012 में जमालपुर के मोहम्मद शरीफ से हुआ था। कुछ महीने पहले पति से लड़ाई होने के बाद वह अपनी चार साल की बच्ची को लेकर माता-पिता के घर चली गई थी। 

जब वह  दोबारा ससुराल वापस आई तो ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। तब से वह घर दरवाजे पर बैठी है। बुधवार को महिला की मदद करने हिंदू महासभा के स्थानीय नेता जमालपुर पहुंचे। इस कारण इस मुस्लिम इलाके में तनाव बढ़ गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक प्रमुख सदस्य की ओर से तीन तलाक को डेढ़ साल में खत्म करने को लेकर दिए गए बयान का ‘भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन’ (बीएमएमए) ने स्वागत किया, साथ ही यह सवाल भी किया कि तीन तलाक खत्म करने के लिए 18 महीने क्यों चाहिए और इसके खिलाफ उलेमा लोग अभी ऐलान क्यों नहीं करते।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: