रॉबिन उथप्पा, सुनील नारायण और बल्लेबाज़ों के आतिशी प्रदर्शन की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात के सामने 187 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर की टीम ने गुजरात को उस वक्त चौंका दिया जब उन्होंने आईपीएल एक बार फिर स्पिनर सुनील नारायण से पारी की शुरूआत करवाई.
सुनील नारायण ने भी अपनी बल्लेबाज़ी का पूरा लुत्फ उठाते हुए आतिशी 42 रनों की पारी खेल एक रिकॉर्ड भी बना दिया.
सुनील नारायण ने महज़ 17 गेंदों पर खेली अपनी 42 रनों की पारी में कुल 9 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके साथ ही सुनील केवल बाउंड्री के रूप में एक पारी में सबसे ज्यादा रन(42 रन 9x4, 1x6) बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
इस पहले एक पारी में सिर्फ चौके या छक्कों से ज्यादा रन साल 2008 में सनत जयासूर्या के नाम थे. उन्होंने डैकन चार्जर्स के खिलाफ 36 रनों की पारी खेली थी.
साल 2008 की उस पारी के 9 साल बाद किसी बल्लेबाज़ ने इतने रन सिर्फ बाउंड्री के रूप में बनाए हैं.
0 comments: