loading...

IPL 2017 :जीरो पर आउट होने के बाद भड़के कोहली, अंपायर को लगाई फटकार #IPL10

Image result for कोलकाता के खिलाफ आरसीबी  के कोहली भडके
आईपीएल में रविवार को बंगलुरु और कोलकाता के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली की टीम आरसीबी को करारी हार मिली. कप्तान कोहली ने इसे आईपीएल इतिहास का सबसे खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन बताया है. उन्होंने कहा कि हमने कोलकाता को सस्ते में सिमेट दिया बावजूद इसके हम बुरी तरह हार गए.
कप्तान कोहली पारी की तीसरी गेंद पर ही जीरो पर आउट हो गए. वापस पवेलियन जाते वक्त वो काफी गुस्से में दिखे. कोहली साइट स्क्रीन के पास किसी शख्स के खड़े होने की वजह से गेंद पर फोकस नहीं कर पाए. कोहली ने डगआउट में जाकर मैच अधिकारी को अपने पास बुलाकर इसके लिए आपत्ति भी जताई. जिसके तुंरत बाद पुलिस ने स्क्रीन के ऊपर स्टैंड्स पर बैठे लोगों को वहां चहल-कदमी करने से मना किया गया.
मैच के बाद कोहली ने कहा कि ये हार ऐसी है कि मैं कुछ भी कहने की हालत में नहीं हूं. जब भी आप प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हैं तब आपसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहती है लेकिन हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सके. साइट स्क्रीन पर परेशानी के चलते आउट होने के सवाल पर कोहली ने कहा कि ईडन गार्डन में स्क्रीन बहुत छोटी है और गेंद खेलने के दौरान ही कोई शख्स स्क्रीन के पास खड़ा हो गया जिसके वजह से उनका ध्यान भटका. हालांकि कोहली ने कहा मैदान पर ऐसी चीजें होती रहते हैं ये कोई बड़ी बात नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे उनके बाद वाले बाकी 9 बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.
आपको बता दें कि रविवार को बेहद दिलचस्प मुकाबले में कोलकाता की टीम ने बंगलुरु को 82 रनों से हरा दिया. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि बंगलुरुके सामने महस 132 रनों का छोटा लक्ष्य था बावजूद इसके पूरी टीम 49 रनों पर ही सिमट गई. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (7), एबी डिविलियर्स (8), पवन नेगी (2) ही रन बना सके.
कोलकाता की धारदार गेंदबाजी के आगे बंगलुरु के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए. केकेआर की ओर से नाथन कुल्टर नाइल और क्रिस वॉक्स ने तीन-तीन विकेट, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया. नाथन कुल्टर को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: