बीसीसीआई ने आज भारतीय टीम के मौजूदा आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें गुजरात लायंस और केकेऐआर टीम को एक झटका लगा है.
बीसीसीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा,'कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव को तरोताजा होने के लिए कुछ समय दिया गया है और वह शायद अपनी फ्रेंचाइजियों के शुरूआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हों.'
इसके साथ ही बीसीसीआई ने गुजरात लायंस के रविंद्र जडेजा को भी अगले दो हफ्तों के लिए आराम की सलाह दी है. अगर ऐसा होता है तो केकेआर और गुजरात के लिए ये बुरी खबर साबित हो सकती है.
उमेश और जडेजा का चैम्पियन्स ट्राफी के लिए भारतीय टीम में चयन लगभग तय है.
बीसीसीआई ने कहा,‘‘रविंद्र जडेजा और उमेश यादव को उबरने के लिए दो हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है. जडेजा की उस अंगुली में परेशानी है जिससे वह गेंद को स्पिन कराते हैं और उमेश के दायें कूल्हे और कमर में जकड़न है.’’
मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के उनके साथी हार्दिक पंड्या को आईपीएल सत्र में खेलने के लिए फिट घोषित किया गया है.
मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के उनके साथी हार्दिक पंड्या को आईपीएल सत्र में खेलने के लिए फिट घोषित किया गया है.
0 comments: