
नई दिल्ली - : बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत बिजली सुविधा के मामले में वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग में 2014 के 99वें स्थान से अब 26वें स्थान पर आ गया है। मंत्री ने कहा, 'हमारी रैकिंग सुधरकर 99 सें 26 हो गई है। प्रधानमंत्री का हर घर तक सस्ती दर पर बिजली पहुंचाने का सपना पूरा करने की दिशा में इतनी तेजी से प्रगति हो रही है।
@ उन्होंने यह विश्वास भी प्रकट किया कि 2019 तक सरकार हर घर तक बिजली पहुंचाने में समर्थ होगी और यह लक्ष्य पहले से निर्धारित समय सीमा से तीन साल पहले हासिल होगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि बिजली तुरंत उपलब्ध हो।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: