
नई दिल्ली - चीन में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की रिकॉर्डतोड़ कमाई का सिलसिला जारी है. महज 23 दिनों में ही फिल्म ने 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. रमेश के मुताबिक फिल्म ने चीन में 845 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1,600 करोड़ से ज्यादा की धमाकेदार कमाई की है.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# रिलीज के महज 23 दिन में ही ‘दंगल’ ने चीन में जो ‘धाकड़’ कमाई की है उससे ऐसा लगता है कि आमिर की यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2’ को वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में जल्द ही पीछे छोड़ देगी. जिस रफ्तार से ‘दंगल’ चीन में कमाई कर रही है अगर यही रफ्तार बनी रही तो वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ‘बाहुबली 2’ पीछे छूट जाएगी.
# वहीं अगर बात की जाए ‘बाहुबली 2’ के वर्ल्डवाइड कमाई की तो फिल्म ने 27 मई तक 1,622 करोड़ की कमाई कर ली है. दोनों ही फिल्मों में अब सिर्फ 1 करोड़ का ही अंतर रह गया है.
यह भी पढ़े ➩ ➩
➩
# गौरतलब है कि चीन में ‘दंगल’ को करीब 9,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और इस फिल्म का नाम ‘Shuaijiao Baba’ रखा गया है. इससे पहले आमिर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पीके’ भी चीन में रिलीज हो चुकी है. ‘पीके’ ने चीनी सिनेमाघरों में तकरीबन 100 करोड़ रुपए का ग्रॉस कारोबार किया था.

‘दंगल’ की घरेलू बॉक्स ऑफिस की कमाई -
# वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’ ने 387 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया. ‘दंगल’ आमिर की दूसरी और भारत की पांचवीं फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया. इस सूची में ‘पीके’ और ‘दंगल’ के साथ-साथ सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ का भी नाम शामिल है.
# बता दें कि नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और साक्षी तंवर प्रमुख भूमिका में हैं.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: