loading...

सलमान खान की फ़िल्म "ट्यूबलाइट"पर पाकिस्तान में रिलीज होने पर लटकी तलवार...

Image result for सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट
कराची : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘‘ट्यूबलाइट’’ के ईद के मौके पर पाकिस्तान में रिलीज होने में संकट आ सकता है क्योंकि कुछ स्थानीय फिल्मकारों ने फिल्म रिलीज को रोकने के लिए अभियान छेड़ दिया है.

फिल्मकार, फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन ऑर्गेनाइजेशन और फिल्म निर्माता संगठन के साथ मिल कर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ईद की छुट्टी के दौरान पाकिस्तानी फिल्में अच्छा कारोबार करें.
डिस्ट्रीब्यूटर, फिल्मकार और निर्माताओं ने कहा है कि वह पाकिस्तानी फिल्मों के हितों की रक्षा करना चाहते हैं क्योंकि दो बड़ी फिल्में ‘‘यलगार’’ और ‘‘शोर शराबा’’ के साथ-साथ कई अन्य फिल्में भी पाइपलाइन में हैं जो कि ईद पर रिलीज होंगी.
अभिनेता मुस्तफा कुरैशी ने कहा, ‘‘ऐसे में अगर ट्यूबलाइट भी रिलीज हो गई तो वह यकीनन इन पाकिस्तानी फिल्मों के बिजनेस को प्रभावित करेगी.
प्रोड्यूसर अल्ताफ हुसैन ने कहा,‘‘ जरूरत पड़ने पर हम अदालत भी जा सकते हैं.’’ शोर शराबा के निर्माता सोहेल खान ने कहा,‘‘मेरी फिल्म ईद के अवसर पर रिलीज होनी है और अगर सरकार ने ट्यूबलाइट को नहीं रोका तो मैं विरोधस्वरूप अपनी फिल्म रिलीज नहीं करूंगा.
हुसैन ने कहा कि सारे संगठन मिल कर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आधिकारिक पत्र भेजने की योजना बना रहे हैं. सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने पहले से ही ‘ट्यूबलाइट’ और ‘बेगमजान’ की रिलीज को रोकने के निर्देश दिए हैं.

View image on Twitter
View image on Twitter
 Follow
Salman Khan  @BeingSalmanKhan
Mazaa aayega... sirf 4 din baaki 🙌🏻 #4DaysForTubelightTeaser@kabirkhankk @amarbutala @skfilmsofficial @TubelightKiEid
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: