नई दिल्ली - ग्रीस की राजधानी एथेंस में हुए एक धमाके में व पूर्व प्रधानमंत्री लुकास पापाडेमॉस घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक यह धमाका कार में हुआ है। पुलिस ने बताया कि पापाडेमॉस अब खतरे से बाहर हैं। 69 साल के पापाडेमॉस 2011-2012 में छह महीने तक ग्रीस के प्रधानमंत्री रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# पुलिस ने बताया कि कार में मौजूद दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। माना जा रहा है कि जिस कार में पापाडेमॉस बैठे थे, उसमें पार्सल बम रखा था। 23 मई को ही इंग्लैंड के मैनचेस्टर में गायिका अरियाना ग्रांदे के कॉन्सर्ट में धमाका हुआ था। जिसमें इसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
यह भी पढ़े ➩ ➩
➩
0 comments: