नई दिल्ली - टीम इंडिया के अनुभवी और स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। भज्जी ने कहा कि चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम चयन मामले में उन्हें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जैसी तरजीह नहीं मिली है। भज्जी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए धौनी को टीम में शामिल किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि धौनी की तरह ही वो भी अनुभवी और सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुए टीम चयन के समय उनके अनभुव और वरिष्ठता पर विचार नहीं किया गया।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
# धौनी की फॉर्म पर भी लगातार सवाल उठे हैं। धौनी ने इसी साल की शुरुआत टीम इंडिया की वनडे और टी-20 कप्तानी छोड़ी थी। भारतीय क्रिकेटर ने एक चैनल से कहा, 'धौनी टीम के कप्तान रह चुके हैं, इसलिए वो खेल को भलीभांती समझते हैं। मिडिल ऑर्डर में उनकी मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को काफी मदद मिलती है। लेकिन मुझे लगता है कि टीम चयन मामले में धौनी जैसी तरजीह मुझे नहीं दी गई।'
यह भी पढ़े ➩ ➩
➩
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: