@ हमारे समाज में महिला को चार दीवारी का गुलाम समझा जाता है। यहां पुरूष को श्रेष्ठ और औरत को हीन समझा जाता है। पति चाहे जो करने, पत्नी से चाहे जो कहने को स्वतंत्र है। उस तरह की सोच या व्यवहार करने से दांपत्य में मधुरता या प्रेम आ ही नहीं सकता।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
"मुझे माफ कर देना। गलती मेरी थी। मुझे तुमसे ऐसा नहीं कहना चाहिए था।"
पत्नी से माफ़ी में कैसी शर्म -
@ गलती चाहे किसी की भी हो, पति बेवजह अपनी पत्नी को डांट देते हैं। अगर पति को पता चल जाये कि गलती पत्नी की नहीं, उसकी अपनी है, तो भी पति अपनी गलती पर क्षमा नहीं मांगता। पत्नी से क्षमा मांगने में शर्म समझता है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
बढ़ेगी इज्जत -
@ पुरुष भी अपनी गलती के लिए अपनी पत्नी से माफी मांग सकता है। पत्नी से माफी मांगने पर आप छोटे नहीं होंगे बल्कि पत्नी की नजरों में आपकी इज्जत ही बढ़ेगी।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
0 comments: