loading...

जाने गाय का दूध पीने से होने वाले ये है चमत्कारी फायदे

Image result for cow milk

दूध प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। मां के दूध के बाद सबसे अच्छा दूध गाय का दूध माना जाता है। दूध में विटामिन `सी´ को छोड़कर शरीर के लिए सभी पोषक तत्व यानि विटामिन हैं। इसलिए दूध को पूर्ण भोजन माना गया है।


गाय के दूध से होने वाले कुछ फायदे:

# दूध में पीपल के पत्ते डालकर गर्म करें। फिर इसमें शक्कर मिलाकर इसका सेवन करें। इसको पीने से दमा, फेफडो की बीमारी से राहत मिलती है। 

Image result for गाय का दूध


# चेहरे पर से झांई, मुंहासे और दाग-धब्बे हटाने के लिए रात को सोने से पहले गर्म दूध चेहरे पर मलें, फिर आधे घंटे के बाद साफ पानी से धोयें इससे चेहरे की सुन्दरता बढे़गी।

# छोटे बच्चों को दस्त हो तो गर्म दूध में चुटकीभर पिसी हुई दालचीनी डालकर पिलाने से दस्त बंद हो जाते हैं। बड़ों को इसे दोगुनी मात्रा में पिलाना चाहिए

Image result for drinking milk


# 100 मिलीलीटर दूध में 5 ग्राम सोंठ का चूर्ण डालकर उबालकर उसमें चीनी मिलाकर रात को सोते समय खाने से पित्त विकार दूर होता है। गाय के दूध को गर्म करके उसमें मिश्री व कालीमिर्च का चूर्ण डालकर पीने से जुकाम दूर होता है।

# खांसी, दमा, दस्त, पेचिश, पेट दर्द और अपच के रोग में हमें दूध नहीं पीना चाहिए। इनमें ताजा छाछ पीना चाहिए।

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: