loading...

राहुल द्रविड़ ने खोजे हैं IPL के ये तीन हीरे -अब टीम इंडिया में मचाएंगे धूम...

# दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयंस के बीच खेले गये मैच में अमित मिश्रा के आखिरी ओवर में लगाये गये दो चौकों के कारण दिल्ली को शानदार जीत मिली. जीत के बाद दिल्ली के कोच राहुल द्रविड़ काफी खुश दिखे, और अपनी खुशी का इजहार किया. अमूमन तौर पर राहुल द्रविड़ हमेशा शांत ही रहते हैं लेकिन यहां कुछ अलग बात थी. राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में दिल्ली से कई युवा खिलाड़ी उभर कर आए हैं, जो कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट की रीढ़ बन सकते हैं.
1. श्रेयस अय्यर - 
# 22 साल के श्रेयर अय्यर गुजरात के खिलाफ खेले गये मैच के हीरो रहे. उन्होंने 57 गेंदों में शानदार 97 रन बनाए, और दिल्ली को जीत की दहलीज़ पर पहुंचाया. आपको बता दें कि अय्यर शुरुआती आईपीएल मैचों में नहीं खेल पाये थे. उन्हें चेचक की बीमारी थी. अय्यर 2015 के आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर का खिताब भी जीत चुके हैं. इस साल रणजी ट्रॉफी के दौरान भी श्रेयस ने शानदार प्रदर्शन किया और 1321 रन बनाये. 
2. ऋषभ पंत - 
# भारत के लिए टी-20 खेल चुके 19 साल के ऋषभ पंत ने इस साल आईपीएल में सभी का दिल जीता. हाल ही में गुजरात के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ 43 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 9 छक्के लगाये थे. पंत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल शुरू होने से पहले पंत के पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद पहले ही मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था. 
 3. संजू सैमसन - 
# पिछले काफी समय से संजू सैमसन पर सभी की निगाहें हैं. दिल्ली की टीम में आने से पहले वह राजस्थान रॉयल्स के साथ थे, और वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया था. इस बार भी उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. सैमसन ने पुणे के खिलाफ शानदार 63 गेंदों में 103 रन बनाये थे. शतक के बाद सैमसन ने राहुल द्रविड़ की तारीफ में कहा था कि वह खुशनसीब हैं कि उन्हें राहुल सर से सीखने का मौका मिलता है. आपको बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स से पहले राहुल द्रविड़ राजस्थान टीम के साथ ही जुड़े थे.
# गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ भारतीय अंडर-19 टीम के मुख्य कोच हैं. उनका मानना है कि वह युवाओं के साथ काम करना चाहते हैं, ताकि भारतीय क्रिकेट का भविष्य अच्छा हो सके.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: