loading...

बड़ी खबर : पटना में 50 करोड़ काले धन को कराना चाहते थे सफेद, चढे पुलिस के हत्थे...

पटना (11 मई): नोटबंदी को करीब 6 महीने का वक़्त गुज़र गया है, मगर काले धन को सफेद करने की कोशिशें अब भी जारी है। पटना में 50 करोड़ पुराने नोट को ठिकाने लगाने के फिराक में लगे एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा।
# पकड़ा गया गिरोह का पटना में सरदार एक नामी बिल्डर है। बिहार से झारखंड तक इसका व्यापार है और फिलहाल इसके जरिए नोट बदल रहे था। पकड़ा गया व्यक्ति खुद हीं बता रहा कि इसमें 5 लाख उसके हैं, जो उसे ब्लैक से व्हाइट करने थे।
# इस गिरोह में कई सफेदपोश है, जिसकी तलाश में अब पुलिस जुट गई है। पटना के एसएसपी ने बताया कि ये गिरोह कितना बड़ा है और कितने का घोटाला कर रहा है। नोटबंदी के 6 महीने बाद पुराने नोट का ये खेल पुलिस के भी होश उड़ा गया। अब पुलिस की नजर है कि 50 करोड़ की खेप कहां जानी थी और किस तरीके से अवैध से वैध होनी थी।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: