loading...

इन घरेलू नुक्सो से करे चहरे की झुर्रियों को दूर...

Related image

देखिये झुर्रियां होना उम्र बढ़ने के साथ -साथ की प्राकृतिक प्रक्रिया होती है। झुर्रियां उमर बढ़ने के कारण आती हैं, त्वचा में मौजूद कोलाजेन उम्र बढ़ने के साथ कम होने लगता है, जिसके परिणाम स्वरुप त्वचा पर झुर्रियां नज़र आती हैं जो की बहुत ज़्यादा ही खराब नज़र आती हैं, जिसके कारण यह आपको बदसूरत भी दिखा सकता हैं, त्वचा की सही देखभाल न होने पर समय से पहले ही झुर्रियां नज़र आने लगती हैं हमारी त्वचा की ऊपरी सतह पर सम्बंधित उतक मौजूद होते हैं जिनमें collagen और अलास्तिन नामक उतक मुख्य होते हैं। इन उतक का निर्माण fibroblasts नामक कोशिका द्वारा होता है, उम्र बढ़ने के साथ-साथ इन उतक का निर्माण धीमा हो जाता है इसके फलस्वरूप झुर्रियां होने लगती हैं।

झुर्रियों को दूर करने के घरेलू नुक्से -




@ एलोवेरा के प्रयोग दवारा :

Image result for एलोवेरा के

एलोवेरा में मैलिक अम्ल पाई जाती है जो त्वचा की elasticity को अवशोषित करके झुर्रियों को खत्म करती हैएलोवेरा की एक पत्ती को काटकर उसका गरी एक कटोरी में निकाल लें। इस तजा गरी को अपनी त्वचा पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।एक चम्मच एलोवेरा की गरी में विटामिन E का एक capsule डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब आपके शरीर में जहां कहीं भी झुर्रियों हो रहे हों वहां इसे लगा लें। आधे घंटे बाद इसे गुनगुने पानी पानी से धो लें।

@ निम्बू के प्रयोग दवारा :

Related image

निम्बू के रस में सिट्रिक अम्ल पाई जाती है निम्बू के रस को धीरे-धीरे अपने चेहरे पर rub करें। अब 10 से 15 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें। ऐसा दिन में दो या तीन बार करें।दही, शहद,विटामिन E तेल और निम्बू के रस को एक-एक चम्मच लेकर मिश्रण बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर चेहरा धो लें।निम्बू के रस में आमला का पाउडर मिलाकर लगाने से झुर्रियों को दूर करने में मदद मिलती है।
@ मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग दवारा :
Related image
मुल्तानी मिटटी चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं ,यह चेहरे पर कसाव ला कर झुर्रियों को दूर करती हैं. मुल्तानी मिट्टी को आधा घंटे पहले पानी में भिगा दें जब यह गल जाए इसमें खीरे का रस, टमाटर का रस और शहद मिलाएं, इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगायें, ध्यान रखें कि इस पैक को हमेशा लेट कर लगाएं और पैक लगाने के बाद हँसें या बोले नहीं, इस पैक का नियमित तौर पर उपयोग करने से यह आपकी झुर्रियों को दूर कर देगा.
@ उड़द की दाल के प्रयोग दवारा :
Related image
इस दाल का उपयोग चेहरे पर ग्लो लाने के लिए किया जाता हैं ,उड़द की दाल को रातभर दूध में भिगाकर सुबह पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं. समय से पहले आने वाली एजिंग से बचाव होगा, साथ ही रंगत भी निखरेगी.

@ केला के प्रयोग दवारा :

Related image

केला में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स और एंटीओक्ससेड पाए जाते हैं जो wrinkles और fine-lines से लड़ते हैं। इसके उपचारों का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा फिर से जवां होने लगेगी और झुर्रियां प्राकृतिक रूप से खत्म होने लगेंगी।दो केलों को मसलकर उनका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को झुर्रियों वाली जगह पर लगा लें। अब इसे कम से कम आधे घंटे के लिए ऐसा ही छोड़ दे और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे आप किसी moisturizer के साथ मिलाकर भी कर सकते हैं।एक मसले हुए केले को एक एवोकाडो के साथ मिला लें और ऊपर से थोड़ा सा शहद डाल दें। इसे अपनी त्वचा पर 20 मिनट तक लगाये रखें और फिर धो लें।

@ मेथी के प्रयोग दवारा : 

Image result for मेथी

मेथी की पत्तियां, बीज और तेल झुर्रियों के साथ-साथ कई और त्वचा सम्बन्धी परेशानीयों में फायदेमंद होते हैं। मेथी में में ऐसे मिनरल्स पायें जाते हैं जिन्हें हमारी शरीर आसानी से अवशोषित कर लेती है। इसलिए यह झिर्रियों और के झुर्रियों उपचार में काफी फायदेमंद है।मेथी की कुछ पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें। रात को सोने से पहले इस पेस्ट को अपने चेहरे और हाथों में लगा लें। सुबह अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो लें। पानी में मेथी के बीजों को 15 मिनट के लिए उबाल लें। अब पानी को छानकर इससे अपना चेहरा और हाथ पैर धो लें। इसके बाद मेथी के तेल को लगायें। ऐसा नियमित करने से किसी भी प्रकार की झुर्रियां औ रझुर्रिया धीरे-धीरे कम होने लगेंगी।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: