loading...

जानिए :तुलसी ने क्यों दिया था भगवान गणेश को श्राप ?

Image result for तुलसी ने दिया था गणेश

# गणेश हिंदुओं के आदिदेव हैं. किसी भी कार्य से पहले या पूजन में सबसे पहले उन्हें ही पूजा जाता है. गणेश एकमात्र ऐसे देवता हैं, जिनके चित्र सबसे अधिक अलग-अलग आकृतियों में देखने को मिलते हैं. क्या आप जानते हैं गणेश से जुड़े इन रोचक तथ्यों के बारे में... 

यह भी पढ़े ➩ अगर आपको धन की कमी सताए तो गुरुवार को करें ये काम...
➩ गुरुवार को ऐसे करें साईं बाबा को खुश -आपकी मन की मुराद होगी पूरी...
➩ हनुमानजी के नाम के पीछे है ये वजह जानिए...

विवाह नहीं करना चाहते थे गणेश -
# जी हां, पुराणों के अनुसार हिंदू देवता गणेश विवाह नहीं करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने दो विवाह किए. इसके पीछे एक कथा है. कथा एक श्राप की. पुराण के अनुसार एक बार गणेश जी गंगा के तट पर तप कर रहे थे. तभी तुलसीदेवी वहां से गुजरीं. 


Image result for तुलसी ने दिया था गणेश
यह भी पढ़े ➩ अगर आपको धन की कमी सताए तो गुरुवार को करें ये काम...
➩ जानिए :क्यों पूजा जाता है भगवान शिव को ही लिंग रूप में...
➩ जानिए : क्यों किया जाता है किसी मंत्र का 108 बार जाप...

# गणेश को देखकर तुलसी उनकी ओर आकर्षित हो गईं और उनसे विवाह की इच्छा जाहिर की. लेकिन गणेश ने विवाह से इंकार कर दिया. इस तरह अपने प्रस्ताव को ठुकरा दिए जाने पर तुलसी ने गुस्से में गणेश को दो विवाह करने का श्राप दिया था.

एक ही बार में लिखी महाभारत -
# महाभारत भले ही महर्षि वेदव्यास के मुख से निकली कथा हो, लेकिन उसे लिखने वाले हाथ गणेश के थे. महाभारत का लेखन भगवान गणेश ने किया था. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि महाभारत लिखते समय न तो महर्षि वेदव्यास का मुख और न ही श्री गणेश का हाथ एक बार भी रुका. महर्षि वेदव्यास ने एक ही बार में पूरी कथा भगवान गणेश को सुनाई और उन्होंने भी इसे बिना रुके लिखा. 


यह भी पढ़े ➩ जानिए : कैसे हुआ शनिदेव का जन्म...
➩ शनिवार के दिन 1 रोटी का उपाय करे - आप की हो जाएंगी सारी परेशानियां दूर...
 लक्ष्‍मी चालीसा का पाठ बढ़ाएगा आपका सौभाग्‍य...

नाम है गणेशा -
# क्या आपने कभी सोचा है कि हिंदू देवता गणेश का नाम गणेश ही क्यों है. दरअसल हिंदू पुराण के अनुसार छन्दशास्त्र में कुल आठ गण होते हैं और गणेश इन्हीं आठों गणों के देवता हैं. इन आठ गणों के नाम हैं- नगण, भगण, मगण, जगण, यगण, रगण, सगण, तगण. गणेश अधिष्ठाता देवता हैं और यह भी एक कारण है कि उन्हें गणेश नाम दिया गया. 


Image result for तुलसी ने दिया था गणेश
यह भी पढ़े ➩ श्री खाटूश्यामजी की पूजन विधि...
➩ श्री खाटू श्याम जी के अन्य प्रसिद्ध नाम...
➩ यहां विराजित हैं खाटू श्याम जी - दर्शन मात्र से होगी आपकी संपूर्ण इच्छाएं पूर्ण...

कैसे कहलाए एकदंत -
# हिंदू धर्म में प्रचलित कथाओं के अनुसार एक बार जब भगवान परशुराम गणेश के पिता शिव से मिलने के लिए कैलाश पर्वत पर आए, तो गणेश ने उन्हें शिव से मिलने से रोका. इसकी वजह यह थी कि शिव अपने ध्यान में मग्न थे और वे नहीं चाहते थे कि उस समय शिव को कोई भी ध्या‍न में विघ्न पहुंचाए.

#  लेकिन इस बात पर परशुराम को गुस्सा आ गया और उन्होंने गणेश पर कुल्हाड़ी से वार किया. इस वार में भगवान गणेश का एक दांत टूट गया और वे तभी से एकदंत कहलाए.
यह भी पढ़े ➩ अगर आपको धन की कमी सताए तो गुरुवार को करें ये काम...
➩ जानिए :क्यों पूजा जाता है भगवान शिव को ही लिंग रूप में...
➩ जानिए : क्यों किया जाता है किसी मंत्र का 108 बार जाप...
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: