loading...

एक गाने ने गांव की लड़की को रातोंरात बनाया था स्टार, रोचक है कहानी Hariyanvi Dancer Sapna Chaudhary News in Hindi

सिंगर सपना चौधरी

ज़हर खाकर सुसाइड अटेंप्ट कर चुकी हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी शुरू से ही विवादों में रही हैं। हालांकि, सपना के रातोंरात स्टार बनने की कहानी भी कम रोचक नहीं है। हरियाणा के रोहतक के एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मीं सपना पहले छोटे-मोटे प्रोग्राम करती थीं।  

- छोटे-छोटे प्रोग्राम करने वाली सपना का एक वीडियो 'मोर म्यूजिक कंपनी' ने पिछले साल जुलाई को यूट्यूब पर अपलोड किया था।
- सपना का गाना 'सॉलिड बॉडी' यूट्यूब पर अपलोड होते ही हिट हो गया और महीने भर में ही इसे लाखों लोगों ने देखा।
- वीडियो हिट होते ही सपना स्टार बन गईं और जगह-जगह इनके प्रोग्राम की डिमांड होने लगी।

..लोक गायिका सपना चौधरी की अस्पताल में मौत?
सुसाइड अटेंप्ट के बाद गाने को 10 लाख लोगों ने देखा
- सपना ने 4 सितंबर को सुसाइड अटेंप्ट किया। इसके बाद उस दिन गूगल पर लोगों ने उनको 50 हजार से ज्यादा बार सर्च किया।
- सपना का गाना 'सॉलिड बॉडी' यूट्यूब पर पहले से ही हिट था, लेकिन उनके सुसाइड अटेंप्ट के बाद इस गाने को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
- पिछले महीने तक सपना के इस गाने को लगभग 40 लाख बार देखा गया था, अबतक इसे 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
- गूगल पर सपना को सर्च करने में हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में वे टॉप पर हैं।

जूनियर सपना के नाम से फेमस है ये लड़की, Social Media पर डांस वायरल
कौन हैं सपना चौधरी और क्यों आई थीं विवादों में

- सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर और रागिनी शैली की सिंगर हैं।
- 9 साल की उम्र से ही उन्होंने डांस और गाने में अपना करियर शुरू किया था।
- सपना ने 4 सितंबर को जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। इसके बाद उन्हें नजफगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। अब उनके हालात में सुधार है।
- सपना ने बताया है कि सोशल मीडिया में उनके बारे में हर रोज अश्लील मैसेज पोस्ट किए जा रहे थे। जिससे तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया।
- सपना अपनी एक रागनी गीत के कारण विवादों में आईं थी। 17 फरवरी 2016 को गुड़गांव के चक्करपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने रागनी 'बिगड़ग्या' गाई थी।
- इस रागनी के जरिए उन्होंने दलितों पर सवाल उठाए थे और जातिसूचक शब्द बोले थे। इस पर दलित समाज बिगड़ गया और कहा गया कि गीत के माध्यम से उन्होंने पूरी जाति को 'बावला' कहकर अपमानित किया है।

लेटेस्ट अपडेट व लगातार नयी जानकारियों के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करे, आपका एक-एक लाइक व शेयर हमारे लिए बहुमूल्य है | अगर आपके पास इससे जुडी और कोई जानकारी है तो हमे namopost.help@gmail.com पर मेल कर सकते है |


अपनी काबिलियत को दे नई पह्चान, --रोचकहिंदी (RochakHindi)-- “Content Writer” बनकर।


यह भी पढ़े:  

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: