
फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अच्छे काम के लिए अपना पूरा राजनीतिक जीवन और आज तक की सफलता को दांव पर लगा दिया है, उन्होंने कहा कि इतनी हिम्मत कोई भी नहीं दिखा सकता, भारत में ऐसा कम लोग हैं जो खुद से अधिक देश के बारे में सोचते हैं, मोदी जी चाहते तो वे भी आराम से अपना कार्यकाल पूरा कर सकते थे लकिन उन्होंने देश को बदलने का मन बना लिया और अपना पूरा राजनीतिक कैरियर दांव पर लगा दिया।
विवेक ओबेरॉय ने यह भी कहा हमारा देश एक इन्तेस्ट नूडल्स बना गया है जिसे हर कोई बिना मेहनत के खा लेना चाहता है, हम एक साथ सब चीजें चाहते हैं।
विवेक ओबेरॉय ने कहा कि नोटबंदी से आम जनता को परेशानी हो रही है लेकिन इसका लाभ भी उन्हें ही मिलेगा, कर्ज लेना आसान हो जाएगा, बैंकों के व्याज दरों में कमी आएगी। इसके अलावा मंहगाई पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि अच्छे काम के लिए थोडा कष्ट तो उठाना ही पड़ता है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: