
शादी को लेकर दुनिया भर में कई रीति-रिवाज देखने को मिलते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही गांव के बारे में बताएंगे, जहां हर आदमी को 2 शादियां करनी पड़ती हैं। जी हां, इस गांव में 2 शादियां करना लोगों की मजबूरी है।
यह है वो गांव
हम बात कर रहे है राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित देरासर गांव की। इस गांव में मात्र 70 मुस्लिम परिवार ही रहते हैं। वहीं इस गांव में शादी को लेकर बहुत ही अजीब परंपरा है। यहां हर आदमी को 2 शादियां करनी पड़ती है।
पहले शादी से संतान नहीं
कहते हैं इस गांव में पहले शादी से कभी भी किसी की संतान नहीं हुई है इसी वजह से यहां दूल्हे की दो शादियां करवाई जाती है। गांवों वालों का मानना है कि दूसरी पत्नी से ही संतान सुख मिलता है। दूसरी शादी को लोग भगवान की देन मानते हैं। वहीं इस गांव में पहली पत्नी को अपने पति की दूसरी पत्नी से कोई परेशानी नहीं होती। आपको भी इस परंपरा के बारे में जानकर काफी हैरानी होगी।
0 comments: