अन्ना हजारे को तो आप सभी जानते होंगे जो साफ़ तरीके से बात करने वाले व्यक्ति माने जाते है आपको एक बात बता दे केजरीवाल अन्ना को अपना गुरु मानते है क्यूंकि अरविन्द केजरीवाल ने अन्ना हजारे के साथ रहकर ही राजीनीति शुरू की थी और आज वही केजरीवाल राजीनीति में अपनी घिनौनी हरकतों से प्रसिद्ध है अब जो बात हम बताने जा रहे है उसे पढ़कर आपको हैरानी होगी इसलिए आपको बता दे कि अन्ना हजारे से जब पूछा गया कि उनको केजरीवाल से क्या उम्मीद थी तो उन्होंने साफ़-साफ़ शब्दों में कह दिया कोई अच्छी बात करो कीचड़ के बारे में क्या बात करनी वो तो कीचड़ है .
ये तो होना ही था एक दिन केजरीवाल के साथ . क्यूंकि वे कभी भी अपनी गंदी हरकतों से बाज नही आते और अच्छे कामो की जगह हमेशा मोदी जी की आलोचना करते नज़र आएंगे .
0 comments: