
जैसा की पाकिस्तान लगातार सीजरफायर का उलंघन करता आ रहा है लेकिन भारतीय सैनिक भी कुछ कम नही है हर बार पाकिस्तान की गोलियों का जबाब गोलों से दे रहे है तो आज हम आपको सुनाने जा रहे है एक बहुत ही बड़ी खबर . जी हाँ हम बात कर रहे देश की रक्षा करने वाले जवानों की जो स्वयं की जान की बाजी लगाकर हमे एक सुरक्षा कवच देते है आपको बता दे कि भारतीय सैनिको ने पाकिस्तान की ओर धमाकेदार फायरिंग शुरू कर दी है .
अभी जो सुचना हमे मिली है उसके मुताबिक बता देते है कि भारतीय जवानों ने केल से लेकर नौशेरा तक पाकिस्तान की कई चौकियों को नष्ट कर दिया है और इसके अलावा उस चौकी को भी ध्वस्त कर दिया है जिसने पिछले कल आतंकियों को कवर फायर दी थी जिन चौकियो को तबाह किया गया उनमे कई आंतकी भी मारे गए है .
बहुत ही दुःख के साथ आपको ये बताने जा रहे है कि पिछले कल माछल सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारे 3 जवानों को मार दिया था इतना ही नही उन हैवानो ने भारतीय सेना के एक जवान के मृत शरीर के साथ कड़ी बर्बरता दिखाई है जिसे देखकर भारतीय सैनिको ने कल ही कह दिया था हम पाकिस्तान से इसका बदला कल ही लेंगे और आज उन्होंने वो कर भी दिया है .
0 comments: