loading...

पाक ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो भारत पीढ़ियों तक नहीं भूलेगा

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने कभी सर्जिकल स्ट्राइक की तो भारत पीढियों तक उसे भूल नहीं पाएगा! राहील शरीफ कहते है की अगर पाकिस्तान ने इस तरह का हमला कर दिया तो भारत अपने बच्चों को पाठ्यक्रम में पढ़ाएगा कि सर्जिकल स्ट्राइक होता क्या है! उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना भारतीय बलों को सबक सिखाने में पूर्णतह सक्षम है!
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा निरंतर संघषर्विराम उल्लंघन के बावजूद अधिकतम संयम बरता है और ‘हम निर्दोष लोगों पर जानबूझकर किये गये हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे.’ !
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उरी आतंकी हमले के बाद ‘भारत की तरफ से धमकियों के बाद युद्ध की अपनी सभी योजनाएं तैयार’ कर ली हैं!
सच तो यह है की जब से भारत ने POK में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है तब से जनरल राहील शरीफ की और पाक्सितान की विश्व भर में मज़ाक बना हुआ है! और आय दिन पाकिस्तान के अधिकारी और नेता ऐसे अनाब शनाब बयान देते रहते है! जिस तरह आज कल भारत की सेना पाक्सितान को LOC पर जवाब दी रही है, पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक करनी तो दूर उस के बारे में सोचने से भे डरेगा!
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: