
आइए आज हम बात करते है कानपूर के पुखरावा के पास इंदौर-पटना ट्रेन हादसे की . जी हाँ इस ट्रेन हादसे में 133 लोगो की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोगो के जख्मी होने की खबर मिली है . बताया जा रहा है ट्रेन इंदौर से पटना जा रही थी सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे ऐसे में एक भयानक आवाज हुई और ट्रेन के 14 कोच पटरी से उतर गए और कई बोगिया पिचक गई इसके साथ एक और भी खुलासा हुआ है जोकि ट्रेन के ड्राइवर द्वारा किया गया है और वो खुलासा आपको हम नीचे बताने जा रहे है इसलिए आगे पढ़ते रहिये ……
#
ट्रेन के ड्राइवर जलत शर्मा ने जो कहा है वह कुछ और ही कहानी ब्यान करती है जलत का कहना है कि जब वह झाँसी से चले और जैसे ही उन्होंने 2 स्टेशन पार किए . उन्हें महसूस हुआ कि इंजन मीटर पर लोड ज्यादा हो गया है और उसने एक मिनट की भी देरी न करते हुए इसकी खबर डीपी यादव के साथ-साथ झाँसी के रेल अफसरों को भी दे दी इस सबके बावजूद उन्हें किसी की मदद तो दूर उल्टा ये सुनने में मिला कि कैसे भी करके ट्रेन को कानपुर तक ले जाओ उसके बाद देखते है ।
#
फिलहाल हादसे की पूरी वजह तो जांच रिपोर्ट के बाद आएगी ट्रेन हादसे में बचे हुए यात्रियों का कहना है कि वे सोए हुए थे कि अचानक से तेज़ धमाका होने के कारण वे सभी बर्थ के नीचे गिर गए उन्होंने देखा की ट्रेन पलट गई थी लोग दबे हुए थे जिसे देखकर वे सभी डर गए थे ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: