
कांग्रेस ने भारत पर काफी सालों तक राज किया है या यूँ भी कहा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने तक वे देश को लुटती आ रही है पहले इंदिरा गाँधी ने प्रधानमंत्री बनकर देश में दंगे करवाए फिर भाई को भाई से लडवाया किसानो की जमीने छिनी उसके बाद सोनिया गाँधी ने राजनीति में कदम रखा .
#
भले ही सोनिया गाँधी भारत की प्रधानमंत्री नही थी लेकिन तेवर उससे कुछ कम भी नही थे इन मोहतरमा के . अब सोचो अगर इस बात को पढ़कर आपको इतनी हैरानी हो रही है तो जो वीडियो हम आपको दिखायेंगे उसे देखकर आपकी क्या हालत होगी .
इस वीडियो में ये साफ़ दिख रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोनिया गाँधी के स्वागत के लिए खड़े है लेकिन ये हम क्या देख रहे है सोनिया गाँधी आई और मनमोहन सिंह को देखे बिना ही दुसरे व्यक्ति के पास हार डालने चली गई बेचारे मनमोहन सिंह बस सोनिया का मुहं देखते रह गये .
#
अब इस बात पर हम ज्यादा क्या कह सकते है आपने खुद ही अनुमान लगा लिया होगा कि जिस मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री होने पर ये सोनिया उसके आगे पीछे घुमती थी आज उसने मनमोहन सिंह की तरफ एक बार मुड़कर देखा भी नही .
#
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: