
आपको ज़रूर याद होगा कि मुस्लिमों के इलाक़ों में नए नोट नहीं दिए जा रहे ये इल्ज़ाम ओवैसी ने मोदी सरकार पर लगाए थे और नोटबंदी को भी हिंदू मुसलमान करने की कोशिस की थी । लेकिन अब ओवैसी की ख़ुद के ही बयान पर मुँह काला हो गया है । दरसल ओवैसी की पार्टी के नेता के पास करोड़ों का काला धन मिला है ।
बता दें कि आन्ध्रप्रदेश के नेल्लोर में AIMIM जिसके सर्वेसर्वा ओवैसी भाई हैं उनकी पार्टी के नेता को एक करोड़ रुपए के साथ हिरासत में लिया गया है । इस करवायी में पुलिस ने ओवैसी की पार्टी के मुहम्मद अब्दुल राऊफ़ को हैदराबाद से गिरफ़्तार किया है । ग़ौरतलब है कि आन्ध्र पुलिस ने एक होटल जिसका नाम मिनर्वा ग्रांड है वहाँ छापा मारा और पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया । ये सभी लोग हैदराबाद के निवासी हैं और पुलिस ने इन लोगों की SUV कार से एक करोड़ रुपए भी बरामद किए हैं ।
इस बरामदगी के साथ ओवैसी जिन्होंने हर चीज़ में हिंदू मुसलमान करने की ठान रखी है उनकी इज़्ज़त का जनाज़ा निकल गया है । देखें इसके बारे में ये विडीओ रिपोर्ट
0 comments: