loading...

अमेरिकी का दावा : सही दिशा में मोदी सरकार, 2030 तक विश्व में महाशक्ति होगा भारत !


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने मोदी सरकार के कामों के लिए ये बात कही है । उन्होंने कहा कि मोदी ने विकास की जो बुनियाद डाली है उसका असर बहुत जल्द देखने को मिलेगा । रिचर्ड वर्मा के मुताबिक 2030 तक लगभग हर क्षेत्र में भारत दुनिया का सबसे ताकतवर देश होगा .
इसके साथ ही अमेरिकी राजदूत ने आईआईटी और आईआईएम के छात्रों को संबोधित करते हुए ये  कहा “भारत तेज बदलाव के दौर से गुजर रहा है जोकि शुरू में हमे दिखाई नही देता है लेकिन इसका असर 8-12 साल में देखने को मिलता है ” .
भले ही ये बात रिचर्ड वर्मा ने इशारों-इशारों में यह रहे है  कि भारत में जो काम 10 साल पहले शुरू होने चाहिए थे वे अब शुरू हुए है जिसकी वजह से तरक्की का पहिया थोडा ठहर गया है और जब चीन जैसा देश भारत के बगल में होगा तो भारत को संघर्ष तो करना ही पड़ेगा ।  लेकिन  संघर्ष भारत के लिए ज्यादा लंबा नहीं होगा ।
ये सब देखकर भारत का एक अंतरराष्ट्रीय महाशक्ति बनना तो तय ही है और ऐसे में अमेरिका भी  भारत का साथ देना चाहता है क्यूंकि दोनों देश एक दुसरे के प्रतिद्वंदी नही बल्कि स्वाभाविक सहयोगी हैं आगे अमेरिकी राजदूत का ये भी कहना था कि भारत में विकास की बहुत संभावनाएं हैं लेकिन इस ताकत को पहचानने और खुद को एक बाज़ार के तौर पर पेश करने की रणनीति का दूरगामी असर पड़ने वाला है ।
इसके साथ रिचर्ड वर्मा ने ये भी कहा है कि भारत के साथ-साथ अमेरिकी संसद में भी पीएम मोदी के भाषण का काफी अच्छा असर वहां पर भी पड़ा है अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के कई तरक्कीपसंद देश भारत को भविष्य के पार्टनर के तौर पर देखने लगे है ।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: