
- हथेली देखकर ये मंत्र बोलें :- सुबह उठते ही अपने हाथों की दोनो हथेलियों को जोड़कर कुछ देर देखें और ये मंत्र बोलें इससे देवताओं की कृपा बनी रहती है.
कराग्रे वसते लक्ष्मिः करमध्ये सरस्वति । करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम् ॥
- भगवान की पूजा करें :- सुबह स्नान आदि करने के बाद फूल, अगरबत्ती, दीपक आदि से भगवान की पूजा करें. इससे भी देवता प्रसन्न होते है. फूल ताज़े ही होने चाहिए. भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी अवश्य अर्पित करें.
- सूर्य को अर्घ दें :- सुबह सूर्यदेव को ताँबे के लोटे से अर्घ दें. इससे पितरों की कृपा सदा हम पर बनी रहती है. ताँबे के पानी में कुंकुम व लाल फूल भी होने चाहिए. इससे सूर्यदेव भी प्रसन्न होते है.
- गायत्री मंत्र का जाप करें :- रोज़ सुबह स्नान आदि करने के बाद गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करें. इससे आपमें काम करने की क्षमता का विकास होगा.
ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।
- तुलसी को दीपक लगाए :- सुबह पूजा आदि करने के बाद तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक अवश्य लगाए इससे घर में पॉज़िटिव एनर्जी बनी रहती है और नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं कर पाती.बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लें :- रोज़ सुबह घर से निकलने से पहले अपने बड़े बुज़ुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद ले इससे आपके बिगड़े काम फिर से बनने लगेंगे और आपकी तरक़्क़ी के रास्ते अपने आप खुलते जाएँगे.गाय को रोटी या चारा खिलाए :- सुबह घर में बनी पहली रोटी गाय को खिलाए, इससे देवताओं की कृपा आप पर बनी रहेगी. क्योंकि गाय में सभी देवताओं का वास माना गया है. ये संभव न हो तो गाय को हरा चारा भी खिला सकते है.मछलियों को आटे की गोलियाँ डालें :- सुबह स्नान आदि करने के बाद समीप स्थित किसी कुए या तालाब में मछलियों को आटे की गोलियाँ बनाकर डालें. इससे माता लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होंगीं धन की समस्या का निदान होगा.
0 comments: