
आप जानते हैं आतंकी रूस की तरफ़ मुँह क्यूँ नहीं करते क्यूँकि रूस कभी आतंकियों पर थोड़ा सा भी रहम नहीं करता , वहाँ कोई उनका पक्ष नहीं लेता और ना ही वहाँ वोट बैंक की राजनीति चलती है ।
अभी अभी आ रही एक रिपोर्ट के अनुसार रूस की स्पेशल फ़ोर्स ने चेचन्या में सात आतंकवादियों को मार गिराया है । चेचन राष्ट्रपति रमज़ान कादयोरव ने बताया कि रूस की फ़ॉर्सेज़ ने आतंकवादियों को एक बड़े और ख़ुफ़िया ओपरेशन के तहत गोली से उड़ा दिया है , अशरफ़ फ़हीम नाम के पत्रकार की रिपोर्ट के अनुसार सातों आतंकी किसी ख़तरनाक मिशन पर थे। आतंकियों को मार देने की ये करवाई एक बदले की करवाई थी क्यूँकि इन आतंकियों ने शनिवार को हमला कर एक अफ़सर को मार डाला था ।
ये ओपरेशन चेचनया की राजधानी Grozny के बाहर किया गया और एक के बदले सात को मौत के घाट उतारकर बदला लिया गया ।
देखें विडीओ जिसको देखकर आपको अपनी रीढ़ की हड्डियों में भी सनसनाहट महसूस होगी । इस विडीओ में आतंकियों की लाशों को दिखाया गया है इसलिए देखने से पहले सोच लें । Warning – Graphic Content .
0 comments: