
नोटबंदी के बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी लोगो के हमदर्द बनते नज़र आ रहे है अचानक से उनके दिल में लोगो के इतना प्रेम उमड़ आया है कि वह खुद कभी बैंको की लाइनों में नज़र आ रहे है तो कभी जनता की भीड़ में उनसे मिलने जा रहे है उनका कहना है कि आम जनता को नोटबंदी से काफी परेशानियाँ हो रही है जबकि ये बात सभी जानते है कि जनता नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर रही है . #
अभी हाल ही में राहुल गाँधी एटीएम के बाहर लोगो के साथ लाइनों में लगे नज़र आ रहे है साथ में उनका ये भी कहना है कि मेरे लोगो को बहुत कष्ट हो रहा है इसलिए में उनका दर्द बांटने के लिए उनके साथ लाइन में खड़ा हुआ हूँ .हालंकि देश की जनता राहुल गाँधी के विचारो से बिलकुल सहमत नही है इसलिए वह फेसबुक और ट्वीटर पर राहुल को जमकर गालियां निकाल रही है . # 

सोशल मीडिया पर लोगो ने राहुल का जमकर मजाक उड़ाया है जिनमे से कुछ का तो ये भी कहना है कि राहुल गाँधी को एटीएम भी चलाना नही आता है जब वह एटीएम मशीन के पास पहुंचे तो उन्होंने गार्ड को बुलवाकर पैसे निकालने को कहा था इसके साथ गार्ड ने भी कहा है कि अब तो उसे भी राहुल गाँधी के एटीएम कार्ड का पिन नंबर भी याद हो गया है .
भले ही कांग्रेस अपने युवराज राहुल को कितना भी महान बताए लेकिन ये महाशय हर बार कुछ ऐसा कर जाते है जिससे लोगो को इनके पप्पू होने का प्रमाण मिल ही जाता है .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: