loading...

काले धन के खेल में अब केजरीवाल पर ईडी का शिंकजा और कसा कोंग्रेस का भी आया नाम !!

सबसे बड़े ईमानदार और उनकी पार्टी पर काले धन और डोनेशन के मामले में शिकंजा कसता ही जा रहा है , THE QUINT में छपी एक रिपोर्ट  के अनुसार बीगल मार्केटिंग नाम की आरोपी कम्पनी जिसने ED के हिसाब से  केजरीवाल की AAP को दो करोड़ रुपए दिए थे वो shell company ( एक निष्क्रिय ग़ैर ट्रेडिंग कम्पनी ) और उसके ऑडिटर दूसरी shell companies में भी इन्वोल्व हैं ।
बता दें कि नोट बंदी के बाद ED ने ऐक्सिस बैंक की कई शाखाओं में रेड डालकर इसके दो बैंक मैनेजर विनीता गुप्ता और शोबित सिन्हा को गिरफ़्तार किया था और साथ ही साथ राजीव ख़ुशवाहा नाम के चार्टड अकाउंटंट ( CA ) की भी गिरफ़्तारी हुई थी । ये सब लोग 39 करोड़ की हेराफेरी में आरोपी बताए जा रहे हैं और ये भी बात सामने आयी है कि इन्होंने ये घोटाला कई shell compnies और बैंक चैनल्ज़ के द्वारा अंजाम दिया है । पर कहीं ना कहीं साफ़ तौर पर इसके तार आम आदमी पार्टी से जुड़ते भी नज़र आ रहे हैं ।
ग़ौरतलब हो कि Skyline Metal and Alloy Pvt Ltd तथा Goldmine Buildcon Pvt Ltd नाम की इन दो कम्पनियों समेत चार कम्पनियों ने आम आदमी पार्टी को 2014 के अप्रैल महीने में 2 करोड़ रुपए चंदा दिया था । चारों कम्पनियों ने 50 -50 लाख रुपए दिए थे । मिनिस्ट्री ओफ़ कॉर्प्रोट अफ़्फ़ेयर्स के काग़ज़ात के आधार पर बात करें तो बीगल मार्केटिंग PVT लिमिटेड और इन ऊपर दी गयी दो कम्पनियों एक ही ऑडिटर को 2013-14 के साल का ऑडिट करने के लिए हायर किया था । ऑडिटर की मेल आईडी है – rjkumar@ymail.com ।
अब आपको बीगल मार्केटिंग PVT लिमिटेड के डायरेक्टर राम चरण के बारे में बताते हैं , ये राम चरण नाम के व्यक्ति उन सभी चार कम्पनियों से सम्बंध रखते हैं जिन्होंने केजरीवाल की पार्टी को दो करोड़ रुपए चंदे के रूप में दिए थे । जाँच करने पर ED  ने पाया कि करोड़ों की कम्पनी का DIRECTOR  राम चरण असलियत में एक दिहाड़ीदार मज़दूर है और दिल्ली की एक झूगी बस्ती अन्ना नगर में रहता है । उससे पूछे जाने पर उसने कम्पनियों के बारे में कोई भी जानकारी होने से साफ़ इंकार कर दिया । मतलब मामला क्या है आपकी समझ में आ ही गया होगा ।
जिन चार कम्पनियों ने दो करोड़ रुपए अप्रैल 2014 में आम आदमी पार्टी को दिए थे उनके नाम एक बार फिर से आपको बता देते हैं ।
1- Skyline Metal and Alloy Pvt Ltd,
2- Goldmine Buildcon Pvt Ltd
3- Infolance Software Solutions Ltd
4- Sunvision Agencies Pvt Ltd
मिनिस्ट्री ओफ़ कॉर्प्रोट अफ़्फ़ेयर्स ( MCA ) के काग़ज़ात बताते हैं कि रामचरन ना केवल Beagle Marketing Pvt Ltd  का DIRECTOR है बल्कि वह एक अन्य कम्पनी Annex Motorsport Pvt Ltd का भी इन लोगों के साथ ( हेम प्रकाश शर्मा , अजय कुमार उपाध्याय और योगेश कुमार ) DIRECTOR है  । मज़े की बात ये है कि rjkumar@ymail.com नाम की मेल आईडी वाला ऑडिटर ही Annex Motorsport Pvt Limited का भी ऑडिटर है ।
Neil Haslam जो पहले आम आदमी पार्टी में थे और उनके लिए सोशल मीडिया का काम सम्भालते थे उन्होंने मुखबिरी करके कुछ काग़ज़ात को सबके सामने रखा । उनके अनुसार ये सारी Shell कम्पनियाँ एक ही ऑडिटर द्वारा हैंडल की जा रही हैं जिसकी मेल ईद पहले भी ऊपर दी गयी है । शक है कि वो मेल आईडी   बैंक मैनेजरों के साथ गिरफ़्तार CA राजीव ख़ुशवाहा की है , हालाँकि ये अभी जाँच का विषय है ।
ये भी हो सकता जिन कम्पनियों की जाँच चल रही है वे और भी राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने में मशगूल हों पर अभी इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है । ED इस मामले में जाँच में लगी हुई है । लेकिन इस मामले के सामने आने से केजरीवाल और उनकी पार्टी की ईमानदारी के ढोल की पोल ज़रूर खुल गयी है ।
ED के सूत्रों के अनुसार चार्टड अकाउंट इन सबके पीछे मास्टर माइंड हो सकता है , उसके पास और भी 135 कम्पनियों का हिसाब किताब है । Beagle Marketing Pvt Ltd भी उनमे से एक है ये एक बहुत बड़ा घोटाला हो सकता है जिसकी तह तक जाने की हम कोशिस कर रहे हैं ।
आपको एक और बड़ी भेद की बात बताते हैं कि आरोपी कम्पनी Goldmine Buildcon Pvt Ltd ने केवल केजरीवाल की पार्टी को ही फ़ंडिंग नहीं की है बल्कि उसने कोंग्रेस को भी पैसे दिए हैं । Election Commission को कोंग्रेस द्वारा जमा कराए गये काग़ज़ात के अनुसार कोंग्रेस ने 2014-15 में Goldmine Buildcon Pvt Ltd से 10 लाख रुपए लिए हैं । 
अब ये सब जाँच का विषय है कि केजरीवाल की पार्टी और दूसरी पार्टियों का इस 39 करोड़ के स्कैम से क्या सम्बंध है  ? परंतु राम चरण जैसी दिहाड़ीदार मज़दूर को डमी DIRECTOR बना के खड़ी की गयी कम्पनी , और बाक़ी कम्पनियों से उनके सम्बंध साथ ही साथ सबका ऑडिटर एक होना फिर उन्ही कम्पनियों में एक का कोंग्रेस को भी 10 लाख रुपए देना एक बड़ी धाँधली की तरफ़ इशारा तो करते ही हैं । देखते हैं जाँच का ये ऊँट किस करवट बैठता है ।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: