
दिल्ली के लोग केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी से बहुत परेशान है ऐसा हमारा कहना नही है खुद दिल्ली के लोगो की ये राय है खासकर लोग दिल्ली के आंबेडकर नगर के विधायक अजय दत्त से बहुत परेशान हो गए हैं. लोगो का कहना है कि जब आप के उम्मीदवारों को वोट चाहिए होते है तो ये लोग हर घर के चक्कर लगाते है और हाथ जोड़कर सभी से विनती करते भी नज़र आते है और जब इनका मतलब निकल जाता है तो आम जनता का काम करना तो दूर की बात उनसे ये लोग सीधे मुहं बात भी नही करते है
अब आपको लोगो के विधायक अजय दत्त से नाराज होने की वजह भी बता देते है दरअसल राजू पार्क में रह रहे मुस्लिम सरफराज के घर में पिछले 15 दिनों से सीवज का पानी आ रहा है और जब वह अपनी परेशानी को लेकर अजय दत्त के पास गया तो उन्होंने उसकी मदद करने से न केवल इंकार किया बल्कि उसके साथ बदतमीज़ी से भी पेश आए और बाहर भगा दिया ।
इतना सबकुछ होने पर सरफराज ने केजरीवाल को भी चिठ्ठी लिखी और आगे जो हुआ उसे देखकर कोई भी मुसलमान केजरीवाल को अब कभी वोट नही देगा और उपर से गालियां जरुर देंगे इसलिए जरुर देखिये ये वीडियो :-
0 comments: