

पूर्व वित् मंत्री की इस बात को सुनकर बीजेपी का कहना है कि आज तक उन्होंने पी चिंदबरम को बैंक की किसी भी लाइन में लगे नही देखा है यदि आप बैंक ही नही जायेंगे तो आपको क्या घर बैठे-बैठे पैसे मिलेंगे .
इसके साथ ही बीजेपी ने पी चिंदबरम से सवाल करते हुए कहा है कि क्या आपके घर में खाने के लाले तो नही पड़ रहे है जो आप इतना रो रहे हो इन सब चीजों को देखकर कुल मिलाकर इतना जरुर कहा जा सकता है कि नोटबंदी को लेकर बीजेपी और विपक्ष में तकरार अभी भी जारी है
दरअसल पी चिंदबरम ने नोटबंदी को इस साल का सबसे बड़ा घोटाला बताया है उनके हिसाब से नोटबंदी गरीब जनता पर किया गया एक हमला है और इसके साथ पी चिंदबरम ने केंद्रीय सरकार से सवाल करते हुए पूछा है कि अगर बैंको में 15 लाख 44 करोड़ की करेंसी वापिस आ जाए तो इसको क्या कहेंगे . इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि नोटबंदी से न तो करप्शन रुका है
0 comments: