

उरी हमले , नगरोटा हमले और अभी परसों हुए पंपोर हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ देश के सभी देशवासियों का गुस्सा फूट रहा है इससे पहले केवल बाते ही कही जाती थी कि पाकिस्तान से बदला लेंगे जबकि ऐसा कुछ नही होता था और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए एक्शन ने भारतीय जनता के साथ-साथ सैनिको के हौंसले को भी बढ़ावा दिया है ।
आपको बता दें कि 20 जवानों के शहीद होने के बाद आर्मी ने सख्त रुख अपना लिया था इसके साथ ही जनरल रणबीर सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही कब होगी और कहाँ होगी इसका फैसला अब हम करेंगे उसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुई और वो सारा इतिहास आप जानते ही हैं ।
पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और भारत पर लगातार हमले करवा रहा है ये देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठान लिया कि अब पाकिस्तान को उसी की भाषा में एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक से भी बड़ा जबाब देना होगा । इसलिए मोदी सरकार ने लिखित तौर पर सेना को ये छुट दे दी है कि अब तुम चाहे जो मर्जी करो लेकिन हमें शहीद जवानों की शहादत का बदला चाहिए ।
0 comments: