loading...

अभी अभी : मोदी जी ने युवाओं के लिए कर दिया ये सबसे बड़ा ऐलान हिल गया विपक्ष !!


आज की रैली की कुछ डिटेल आपके साथ शेयर कर लेते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक बड़ी जनसभा को संभोदित करते हुए कहा है कि UP में परिवर्तन की केवल लहर नहीं बल्कि आंधी चल रही है।  उप्र के लोग परिवर्तन करने के लिए लालायित हैं । आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि  हमारा देश इतना भाग्यशाली है कि उसमें 35 प्रतिशत युवा हैं। मैं चाहता हूं कि मेरे देश के युवा की ताकत बाहर आए। उन्होंने कहा कि मैं अपने युवाओं के हाथों में ताकत के साथ साथ कौशल भी देना चाहता हूं । इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल पेमेंट अपनाने पर भारी भरकम इनामों की घोषणा भी कर डाली । 
मोदी की एक बात से विपक्ष ख़ासकर कोंग्रेस को काफ़ी तकलीफ़ हुई जब मोदी जी ने कहा कि एक तरफ़ कोंग्रेस कहती है राजीव गांधी कम्प्यूटर दिया , फ़ोन दिया दूसरी तरफ़ जब फ़ोन से पेमेंट की बात हम करते हैं तो वे ( विरोधी पार्टियाँ ) कहती हैं कि देश में लोगों के पास फ़ोन ही नहीं है । देखा जाए तो मोदी जी ने कोंग्रेस की दुखती रग पर पैर रख दिया है ।
वहीं मोदी जी के ख़िलाफ़ विपक्ष  को गोलबंदी भी शुरू हो गयी है। विपक्ष के आरोपों की बात करें तो ख़बर है कि मोदी जी की कानपुर में रैली के पहले RBI ने उत्तर प्रदेश में 5000 करोड़ रुपये नकद भेजे हैं ताकि नक़दी की क़िल्लत मोदी जी की रैली से पहले ख़त्म हो जाए। बता दें कि मीडिया की ख़बरों के अनुसार शनिवार को RBI ने लखनऊ, कानपुर और वाराणसी सहित पूर्वी यूपी के लिए नकदी भेजी है।
सुनने में जो आ रहा है उसकी बात करें तो राज्य के कुछ सांसदों ने भाजपा के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से कहा था कि नक़दी की कमी से विधानसभा चुनावों में पार्टी की उम्मीदों को झटका लग सकता है ।बता दें कि पूरे देश की तरह उत्तर प्रदेश में भी लोगों को नक़दी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
जैसा कि विपक्ष का काम ही मोदी विरोध रह गया है तो इस मामले पर अब राजनीति भी गर्म हो गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चूंकि सोमवार को मोदी की कानपुर में रैली है इसलिए सरकार ने दो दिन पहले ही पैसे भेज दिए हैं ।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: