
विडियो के आधार पर 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. लड़के के पिता से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि लड़का दर्जी का काम सीख रहा है और यह झंडा उसने खुद बनाया है. एसएचओ से बताया की यह झंडा पाकिस्तानी झंडे से थोडा अलग है. पुलिस ने उस लड़के और उसके पिता को अभी छोड़ दिया है. लेकिन पुलिस बाकी के लोगों की पहचान में जुटी हुई है. एसएचओ ने बताया की एक मीटिंग के दौरान मुस्लिम समुदाय ने इस गलती की माफ़ी मांग ली है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 295-A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान, किसी भी वर्ग के धार्मिक भावनाओं का अनादर करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है.
0 comments: