
आज हम आपको डॉ. भीमराव आंबेडकर के उन विचारों के बारे में बताते है जो उन्होंने मोहनदास करमचंद गाँधी के वध पर व्यक्त किये थे. आप सभी जानते होंगे कि बाबासाहेब आंबेडकर भारत के सामाजिक आन्दोलन के सबसे बड़े नेता थे. ये वही महापुरुष है जिन्होंने देश का संविधान बनाया. बाबासाहेब आंबेडकर मोहनदास गाँधी को देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते थे. आप सभी जानते है मोहनदास करमचंद गाँधी का वध दिल्ली में महात्मा गोडसे ने किया था । एक पोस्ट में एक किताब गांधी और अम्बेडकर के हवाले से कहा जा रहा है कि इस वध से बाबासाहेब आंबेडकर बहुत खुश हुए थे । हालाँकि हम इस नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट की सच्चाई की पुष्टि नहीं करते हैं।
इस नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार बाबासाहेब आंबेडकर ने गाँधी के वध पर कहा था कि ईश्वर का शुक्र है मेरा सबसे बड़ा दुश्मन चला गया. गाँधी ने लोगों को जकड़ लिया था इसलिए वो देश के लिए ख़तरा बन गया था. महात्मा गोडसे ने गाँधी को मारकर भारत के लोगों को आजादी दे दी । नीचे दी गयी तस्वीर में आप खुद देख सकते है बाबासाहेब आंबेडकर के विचार । नीचे दी गयी फ़ोटो के अंत में एक लिंक भी दिया गया है पाठक वहाँ जाकर इसकी सच्चाई के बारें में जान सकते हैं ।

आज तक आप लोग इस बात से वंचित इसलिए रहे क्यूंकि देश के सेक्युलर नहीं चाहते थे कि आप लोग ये बात जानें । जिन सेक्युलर लोगों ने भारत के इतिहास की किताबें लिखी उन लोगों के लिए ये ख़ुलासा बहुत दर्दनाक है इसलिए उन्होंने ये बात किसी भी किताब में नहीं लिखी ।
0 comments: