
वैसे तो भारत में ऐसे बहुत से रहस्य है जिन्हें शायद ही कोई जान सका हो बड़े-बड़े साधू-संत गुफाओं में घूमते रहे इसके साथ न जाने कहाँ-कहाँ भटके लेकिन वे भी भारत के सभी रहस्यों के बारे में नही जान सके क्या आप भी जानना चाहते है भारत के उन 5 अनसुलझे रहस्यों के बारे में जिन्हें बहुत कम लोग जानते है .
इसमें से पहला रहस्य है सम्राट अशोक का टाइम ट्रेवल रहस्य सम्राट अशोक की 9 लोगो की सोसाइटी काफी दिलचस्प रही है इस The Nine Unknown के नाम से भी जाना जाता है उनकी इस सोसाइटी में दुनिया भर के शक्तिशाली लोग शामिल थे कहा जाता है कि इन लोगो के पास ईएसआई किताबे थी जिनमे एंटी ग्रेविटी और टाइम ट्रेवल के सिद्धांत दर्ज थे
दूसरा रहस्य : – अचानक लुप्त हो गए 1500 परिवार , आपको बता दें कि राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित पूरा कलधारा गाँव 500 साल से श्रापित है ये भी कहा जाता है कि इस गाँव में 1500 परिवार रहते थे पर एक रात वे सभी अचानक से गायब हो गए लोगो का कहना है कि उस पुरे गाँव का अपहरण होने या मारे जाने की कोई जानकारी सामने नही आई थी .
अरे रुको रुको सब यहीं पढ़ लोगे तो इस वीडियो में क्या देखोगे, आगे की जानकारी के लिए पूरी वीडियो देखे आगे और भी दिलचस्प बातें बाकी है पेश है ये वीडियो :-
0 comments: